Latest Post

बाराबंकी की जैदपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गौरव रावत ने जीत हासिल कर ली है। उन्हें कुल 77 हजार 401 वोट मिलें। मतगणना के दौरान ही गौरव ने बढ़त बना ली थी जो अंत तक जारी रही। 

वहीं भाजपा के अंबरीश रावत 72 हजार 892 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस के तनुज पुनिया को 47 हजार 956 मिलें और वे तीसरे स्थान पर रहे। बसपा के अखिलेश आंबेडकर 18 हजार 510 वोट के साथ चौथे स्थान पर रहे।

लखनऊ कैंट विधानसभा उप निर्वाचन 25 राउंड तक चली मतगणना के बाद भाजपा के सुरेश चंद्र तिवारी को विजेता घोषित कर दिया गया। उन्हें 56 हजार 153 वोट मिले। सुरेश चंद्र तिवारी ने मतदान के पहले राउंड से ही बढ़ता बना ली थी, जो अंत तक कायम रही। 

वहीं सपा के आशीष चतुर्वेदी को 20 हजार 952 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह 19 हजार 283 के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बसपा के अरुण द्विवेदी को 10 हजार 561  वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहे। 

जनवरी 2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक 8 वर्षीय बच्ची का गैंगरेप किया गया था। जिस बच्ची का बलात्कार हुआ, वो कई दिनों से गायब थी। एक सप्ताह बाद गाँव से क़रीब 1 किलोमीटर दूर उसकी लाश मिली थी

कठुआ गैंगरेप कांड में नया मोड़ आया है। कोर्ट ने इस मामले की जाँच कर रही जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम पर ही एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। विशेष जाँच दल (STF) की 6 सदस्यीय टीम इस मामले की जाँच कर रही थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रेम सागर की अदालत ने इस मामले में उन सभी 6 अधिकारीयों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है, जो इस मामले की जाँच कर रहे थे। अदालत ने सचिन शर्मा, साहिल शर्मा और नीरज शर्मा नामक तीन गवाहों की याचिका पर सुनवाई करते हुए जम्मू के एसएसपी को ये निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि इन सभी 6 लोगों के ख़िलाफ़ संज्ञेय अपराध बनता है
जनवरी 2018 में जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक 8 वर्षीय बच्ची का गैंगरेप किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया था और उनके ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की गई थी। आरोपित विशाल जंगोत्रा का दावा था कि जब ये घटना हुई, तब वह यूपी में था और अपने कॉलेज में परीक्षाएँ दे रहा था। कठुआ में जिस बच्ची का बलात्कार हुआ, वो कई दिनों से गायब थी। लगभग एक सप्ताह बाद गाँव से क़रीब 1 किलोमीटर दूर उसकी लाश मिली थी। स्थानीय लोगों ने इस मामले में सीबीआई जाँच की माँग की थी।
अदालत ने तत्कालीन एएसपी पीरजादा नावीद के ख़िलाफ़ भी एफआईआर दर्ज करने का निदेश दिया है, जो अब रिटायर हो चुके हैं। आरोप है कि एसआईटी ने झूठे बयान देने के लिए गवाहों को प्रताड़ित किया था और उनका शोषण कर उन्हें विवश किया। ये सभी जम्मू-कश्मीर क्राइम ब्रांच के अधिकरी थे। आरोप है कि विशाल जंगोत्रा के ख़िलाफ़ झूठे सबूत तैयार करने के लिए पुलिस ने ऐसा किया। गवाहों ने अदालत को बताया था कि उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।

कमलेश तिवारी तक पहुंचने के लिए शेख अशफाक हुसैन ने हिंदू समाज पार्टी के गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष जैमिन दवे बापु का सहारा लिया था। उसने पहले फेसबुक पर रोहित कुमार सोलंकी के नाम से फर्जी आईडी व फर्जी आधारकार्ड बनवाया।
इसके बाद जैमिन से संपर्क कर पार्टी में शामिल हुआ। जैमिन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश से संपर्क कर रोहित कुमार सोलंकी उर्फ शेख अशफाक हुसैन को सूरत शहर की आईटी सेल का प्रचारक के पद पर मनोनीत किया था।

सूरत शहर का आईटी सेल का प्रचार बनते ही शेख अशफाक हुसैन ने वॉट्सएप पर एक ग्रुप बनाया जिसमें कमलेश के साथ ही पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पुष्कर राय मोनू, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी गौरव सोलंकी समेत अन्य पदाधिकारियों को जोड़ा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वॉट्सएप ग्रुप पर ही वह सूरत में पार्टी की गतिविधियों के बारे में सूचनाएं और खबरें साझा करता था।

उसकी सक्रियता देखकर ही कमलेश और उत्तर प्रदेश के अन्य पदाधिकारी प्रभावित हुए व उससे बातचीत करने लगे। उसने पार्टी के नाम से एक फेसबुक अकाउंट भी शुरू किया जिसमें हजारों लोग जुड़े थे। फेसबुक और वॉट्सएप पर वह खुद को कट्टर हिंदू साबित करने के लिए अक्सर रामचरित मानस की चौपाइयां व संस्कृत के श्लोक पोस्ट करता था।

सूरत से लखनऊ निकला तब भी जैमिन को जानकारी दी थी

 शेख अशफाक हुसैन की फर्जी पहचान का खुलासा होने के बाद गुजरात एटीएस ने वहां के प्रदेश अध्यक्ष जैमिन से पूछताछ की जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने यह भी बताया कि अशफाक सूरत से लखनऊ के निकला तो उन्हें जानकारी दी थी। उसने लखनऊ में आयोजित पार्टी की बैठक में शामिल होने के बारे में भी कहा था।

कमलेश के साथ प्रदेश अध्यक्ष की भी हत्या की साजिश थी

हिंदू समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी गौरव सोलंकी का कहना है कि रोहित कुमार सोलंकी उर्फ अशफाक ने कमलेश तिवारी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की हत्या की भी साजिश की थी। उन्होंने लखनऊ आने से पहले प्रदेश अध्यक्ष को फोन कर मिलने की इच्छा जाहिर की। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष ने किसी काम में व्यस्त होने की बात कहते हुए मुलाकात में असमर्थता जता दी। इस पर हत्यारों ने उन पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी डाला। प्रदेश अध्यक्ष ने हत्यारों से दोबारा लखनऊ आने पर मिलने की बात कही थी।



लखनऊ में दीपावली पर शहरी व ग्रामीण इलाकों में 42 स्थानों पर 25 अक्तूबर से चार दिन फुटकर पटाखा बाजार सजेंगे। फुटकर बिक्री लाइसेंस प्राप्त करने वाले कारोबारी शुक्रवार 25 अक्तूबर को धनतेरस पर सुबह दस बजे से पटाखा बाजार में अपनी दुकानें सजा कर शाम से बिक्री शुरू कर सकेंगे।
इन दुकानों पर सोमवार शाम पांच बजे तक बिक्री हो सकेगी। यह जानकारी शस्त्र अनुभाग प्रभारी व एडीएम सिटी पश्चिम संतोष कुमार वैश्य ने दी। उन्होंने बताया कि फुटकर पटाखा बाजार के लिए क्षेत्रीय एसीएम अथवा एसडीएम व सीओ की गठित संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय सर्वे के बाद 43 थाना क्षेत्रों के 37 स्थानों को प्रस्तावित तौर पर चिह्नित कर लिया है बचे हुए छह थाना क्षेत्रों में पटाखा बाजार स्थल का चयन बुधवार तक पूरा हो जाएगा।

जिला प्रशासन 24 अक्तूबर से पुराने पटाखा बिक्री लाइसेंसों का नवीनीकरण शुरू करेगा। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम के साथ रस्तोगी इंटर कालेज के खेल मैदान में भी 25 से 28 अक्तूबर तक पटाखा बिक्री को 22 दुकानों को लाइसेंस जारी किया जाएगा।

मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में युवा पीढ़ी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुझे कहते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि सबसे अधिक युवा उत्तर प्रदेश में है। अगर युवा पीढ़ी ठान ले तो उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बन सकता है। यह बात उन्होंने कालीचरण पीजी कॉलेज के नवनिर्मित शताब्दी विस्तार भवन के लोकार्पण समारोह में कही। इस दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, सहित कई अन्य मंत्री मौजूद थे। 

सीएम ने युवाओं से कहा कि महाविद्यालय एक अच्छी दिशा में जा रहा है। हम जानते है कि भारत मे ज्ञान की परंपरा के आदान प्रदान पर विश्वास करती है। ज्ञान व अच्छे विचार प्राप्त करने में तत्पर रहना पड़ेगा। एक योग्य नागरिक के रूप में हमारा दायित्व है। 

सीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नित नए प्रयोग किये जा रहे है। यूपी सरकार के काम का असर देखने को मिल रहा है। दवा कड़वी होती है लेकिन लाभकारी होती है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने का प्रयास किया गया है। 
हम सभी को देखना होगा कि युवा ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र और समाज निर्माण में हो।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का रचनात्मक उपयोग किया जाए, इसका दुरुपयोग नुकसान पहुंचा सकता हैं। सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना भी आती है, जिसका नियंत्रण नही होता वह भस्मासुर बन जाता है। इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग नियंत्रित करें।

दीपों को जलाने के बाद जब ऊंचाई से उन्हें देखा जाएगा तो उसमें भगवान राम की आकृति दिखेगी. इसके लिए अवध विश्वविद्यालय का दृश्य कला विभाग खास तैयारी कर रहा है. इसलिए इस बार दीपों को सीधा ना लगाकर ग्राफिक्स के माध्यम से घाटों पर सजाया जाएगा


राम की नगरी अयोध्या में इस बार भी योगी सरकार भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है. इस बार दीपोत्सव में दीपों की लौ में भगवान श्री राम के दर्शन कराने की योजना है, जिसके लिए जोर-शोर से तैयारी जारी है.
जानकारी के मुताबिक दीपों के जलने के बाद जब ऊंचाई से उन्हें देखा जाएगा तो उसमें भगवान राम की आकृति दिखेगी. इसके लिए अवध विश्वविद्यालय का दृश्य कला विभाग खास तैयारी कर रहा है. इसलिए इस बार दीपों को सीधा ना लगाकर ग्राफिक्स के माध्यम से घाटों पर सजाया जाएगा. इन्हीं ग्राफिक्स को देखने पर भगवान श्री राम, सीता और हनुमान समेत अयोध्या के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की आकृतियों को घाटों पर ही देखा जा सकेगा.
इस बार अयोध्या के 16 घाटों पर दीयों के माध्यम से पूरी अयोध्या के दर्शन हो जाएंगें. पिछली बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक साथ सर्वाधिक दीप जलाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान बनाया था. विश्व हिंदू परिषद ने भी इस बार रामलला के दरबार में दीपोत्सव के दौरान 51000 दीपक जलाने की योजना बनाई है. इस बारे में विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मंडलायुक्त से मुलाकात कर अनुमति भी मांगी है.
योगी सरकार अयोध्या की दीपावली को इस बार पूरी तरह से भव्य बनाने में जुटी हुई है. बता दें कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने में कुछ हफ्ते ही बचे हैं, ऐसे में कोर्ट का फैसला आने से पहले यह आखिरी दिपावली मनाई जाएगी.
अयोध्या के 13 बड़े मंदिरों में तीन दिन लगातार जलेंगे 5001 दीये
अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि इस बार कनक भवन, हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, मणिराम दास छावनी, छोटी देवकाली, गुप्तारघाट, भरतकुंड समेत जिले 13 बड़े मंदिरों में 24 से लेकर 26 अक्टूबर तक हर शाम 5001 दीये जलाए जाएंगे.

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.