लखनऊ में दीपावली पर शहरी व ग्रामीण इलाकों में 42 स्थानों पर 25 अक्तूबर से चार दिन फुटकर पटाखा बाजार सजेंगे। फुटकर बिक्री लाइसेंस प्राप्त करने वाले कारोबारी शुक्रवार 25 अक्तूबर को धनतेरस पर सुबह दस बजे से पटाखा बाजार में अपनी दुकानें सजा कर शाम से बिक्री शुरू कर सकेंगे।
इन दुकानों पर सोमवार शाम पांच बजे तक बिक्री हो सकेगी। यह जानकारी शस्त्र अनुभाग प्रभारी व एडीएम सिटी पश्चिम संतोष कुमार वैश्य ने दी। उन्होंने बताया कि फुटकर पटाखा बाजार के लिए क्षेत्रीय एसीएम अथवा एसडीएम व सीओ की गठित संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय सर्वे के बाद 43 थाना क्षेत्रों के 37 स्थानों को प्रस्तावित तौर पर चिह्नित कर लिया है बचे हुए छह थाना क्षेत्रों में पटाखा बाजार स्थल का चयन बुधवार तक पूरा हो जाएगा।
जिला प्रशासन 24 अक्तूबर से पुराने पटाखा बिक्री लाइसेंसों का नवीनीकरण शुरू करेगा। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम के साथ रस्तोगी इंटर कालेज के खेल मैदान में भी 25 से 28 अक्तूबर तक पटाखा बिक्री को 22 दुकानों को लाइसेंस जारी किया जाएगा।
Post a Comment