अयोध्या में बेहद भव्य होगा दीवाली का आयोजन,4 लाख दीयों से रोशन होगी अयोध्या




भगवान राम का राज्याभिषेक व दीपोत्सव का शुभारंभ इस बार बेहद आकर्षक होगा। योगी सरकार राम के चरणों में बैठी नजर आएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रामकथा पार्क का पुराना मंच तोड़कर दो भव्य स्थायी मंच बनाने के लिए 3.75 करोड़ रुपये मिले हैं। अबकी बार दीपोत्सव में रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच से राम का सिंहासन कुछ ऊंचा होगा।
सबसे ऊपर बने मंच पर राम का सिंहासन होगा। इसके बाद नीचे के मंच पर योगी सरकार की कैबिनेट विराजमान होगी। इस तरह पूरी योगी सरकार राम के चरणों में बैठी नजर आएगी। इस मंच की डिजाइन फाइनल होने को हैं। एक सप्ताह के भीतर विस्तारीकरण का काम भी शुरू हो जाएगा। इसे 26 अक्तूबर से पहले इसे तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कमान संभालने के बाद से राम की नगरी को हमेशा खास अहमियत दी। विश्व को दीपावली जैसा त्योहार देने वाली अयोध्या में ठीक त्रेता युग जैसा दीपोत्सव साकार किया। इस बार तीसरा अवसर है, जब रावण का वध कर 14 साल बाद भगवान राम, लक्ष्मण व सीता के आने पर होने वाली खुशी, उमंग व उत्साह को दो दिन तक अयोध्या साकार करेगी।

Post a Comment

[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.