हिन्दू नेता कमलेश तिवारी पर जानलेवा हमला।

लखनऊ...

नाका थाना क्षेत्र खुर्शेदबाग कालोनी स्थित कार्यालय पर
हिन्दू नेता कमलेश तिवारी पर जानलेवा हमला।

कार्यालय में घुसकर बदमाशो ने मारी गोली।

घायल अवस्था मे ट्रामा कराया गया भर्ती।

मौके पर पुलिस मौजूद।

हिन्दू सभा का अध्यक्ष बताया जा रहा कमलेश तिवारी को।

दो लोग थे पहले कमरे में चाय पी।

मिठाई के डिब्बे में कट्टा और चाकू लेकर पहुचे थे।

एक ने गला रेता और दूसरे ने गोली मारी है।
दो लोग मिलने आए थे एक लोग भगवे कपड़ा पहना था एक नॉर्मल कपड़ा पहना था.
चाकू मारा गया हैं.
ट्रामा में मौत हो गई.
हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं कमलेश तिवारी...
कमलेश के गले में लगी गोली.
डॉक्टरों के मुताबिक हालत गम्भीर
सूत्रों की मानें तो कमलेश को फोन कर ऑफिस आये युवक ने मारी गोली.
पुलिस टीम सेलफोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी.
कमलेश तिवारी हत्याकांड से लोगों में आक्रोश.
कमलेश के समर्थकों ने शुरू किया खुर्शेद बाग़ कालोनी में प्रदर्शन.
 दुकानें बंद कर शुरू हुआ प्रदर्शन.
 बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी की गई तैनात.
मा0 योगी जी
कमलेश तिवारी की हत्या एक दुस्साहसिक कार्य है दोषी को शीघ्र ढूढ़कर दण्डित किया जाना चाहिये।

Post a Comment

[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.