बाराबंकी की जैदपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गौरव रावत ने जीत हासिल कर ली है। उन्हें कुल 77 हजार 401 वोट मिलें। मतगणना के दौरान ही गौरव ने बढ़त बना ली थी जो अंत तक जारी रही।
वहीं भाजपा के अंबरीश रावत 72 हजार 892 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस के तनुज पुनिया को 47 हजार 956 मिलें और वे तीसरे स्थान पर रहे। बसपा के अखिलेश आंबेडकर 18 हजार 510 वोट के साथ चौथे स्थान पर रहे।
Post a Comment